पीडीपी ने रखीं है गठबंधन के लिए शर्तें
पीडीपी सांसद और संस्थापक सदस्यों में से एक मुजफ्फर हुसैन बेग ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के दौरान कोई नई मांग नहीं रखी गयी। बेग ने कहा हमने जो कुछ भी मांगा है वह गठबंधन के एजेंडे का हिस्सा है। उदाहरण के लिए दो बिजली परियोजनाओं को सौंपना, अफ्स्पा की समीक्षा, सेना द्वारा कब्जायी गयी जमीन को वापस देना ये सब बातें पूर्व के दस्तावेज का हिस्सा रही हैं जिसे दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी स्वीकृति दी थी। इससे पूर्व आज दिन में भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा था कि सरकार गठन में बना गतिरोध जारी है और इसके लिए कोई शर्त आधार नहीं बन सकती।

National News inextlive from India News Desk