JAMSHEDPUR: झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) इस बार क्0वीं व क्ख्वीं के स्टेट टॉपरों की 'आंसर शीट' (उत्तर पुस्तिका) सार्वजनिक करेगा। जैक के वेबसाइट पर इस आंसर शीट को कोई भी देख सकेगा। वेबसाइट में दसवीं के तीन टॉपर, यानी टॉपर, सेकेंड टॉपर व थर्ड टॉपर की सभी विषयों की उत्तर पुस्तिका को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसमें इंग्लिश, ¨हदी, मैथ, संस्कृत, साइंस, सोशल साइंस के आंसर शीट शामिल होंगे। एक-एक सब्जेक्ट पर क्लिक कर टॉपर द्वारा दिए गए उत्तर को देखा जा सकेगा और एक-एक प्रश्न के उत्तर पर उसे मिले अंकों को भी देखा जा सकेगा। इसके अलावा इंटर के साइंस व कॉमर्स के टॉपरों की भी कॉपी वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आंसर शीट को पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। इंटरमीडिएट में साइंस के तीन टॉपरों की आंसर शीट जारी की जाएगी, इसमें प्योर साइंस व बायो के छात्रों की एक टॉपर लिस्ट होगी और इन्हीं में से तीन छात्रों की कॉपी ऑनलाइन की जाएगी। ऐसा पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। पिछले साल से इसकी कवायद शुरू की गई है। टॉप नहीं कर पाए छात्रों के लिए भी यह आंसर शीट उपयोगी साबित होगी।