नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, "रथ यात्रा के विशेष दिन की बधाई। हम भगवान जगन्नाथ से उनके निरंतर आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं। हम सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशियां मिले।"

कच्छी समुदाय के लिए खास है ये
पीएम मोदी ने हाल ही में मन की बात रेडियो प्रसारण के दौरान रथ यात्रा और हमारी संस्कृति में यात्रा के महत्व के बारे में जो कुछ कहा था, उसे भी साझा किया। प्रधानमंत्री ने आषाढ़ी बिज के शुभ अवसर पर सभी को, विशेष रूप से दुनिया भर में फैले कच्छी समुदाय को बधाई दी। मोदी ने कहा, "यह आने वाला साल सभी के जीवन में शांति, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।" रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक त्योहार है और उसी दिन मनाया जाता है जिस दिन गुजरात के कच्छी समुदाय अपना नया साल मनाते हैं।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जगन्नाथ रथ यात्रा पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।'


नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'



राहुल गांधी ने भी जगन्नाथ रथ यात्रा पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, 'सभी देशवासियों को महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि श्रद्धा और आस्था से भरी ये यात्रा आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और बेहतर स्वास्थ्य लाए। #RathYatr'

National News inextlive from India News Desk