नई दिल्ली। जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल विंग, जागरण न्यू मीडिया ने मंगलवार को कंपनी की टॉप लीडरशिप में बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी के विकास में अहम योगदान देने वाले गौरव अरोड़ा को प्रोन्‍नत कर मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) की जिम्मेदारी दी गई है। गौरव 6 साल से भी अधिक समय से जागरण न्‍यू मीडिया के साथ जुड़े रहे हैं और अब तक कंपनी के राजस्‍व से जुड़े मामलों की देखरेख कर रहे थे। वहीं दिव्‍या सिंह को गौरव अरोड़ा की जगह मुख्‍य राजस्‍व अधिकारी (CRO) के रूप में नियुक्‍त किया गया है। दिव्‍या के पास प्रिंट, रेडियो, प्रसारण और डिजिटल मीडिया उद्योगों में व्यापक अनुभव हैं।

गौरव अरोड़ा अपनी नई जिम्मेदारी के तहत कंपनी में कई जिम्मेदारियों का निवार्हन करेंगे, जिसमें परिचानल की रणनीतियों, कंपनी के नए प्रोजेक्ट के लिए राजस्व की अनुकूलता और वीडियो प्रोडक्शन (न्यूज-नॉन न्यूज) सहित जागरण न्यू मीडिया ब्रांड के लिए राजस्‍व की अन्‍य साभावनाओं के लिए भी काम करेंगे। इसके साथ ही वह कंपनी के राजस्व से जुड़े मामलों में भी अपना सहयोग देते रहेंगे।

बता दें कि दिव्या सिंह के पास राजस्व वृद्धि और रणनीतिक साझेदारी का नेतृत्व करने का एक असाधारण ट्रैक रिकॉर्ड है। जेएनएम में अपनी वर्तमान भूमिका में वह कंपनी के राजस्व संचालन, विज्ञापन बिक्री और व्यवसाय से जुड़े काम देखेंगी। दो दशकों से अधिक समय तक विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद उन्हें रेवेन्यू और सेल्स नेटवर्क से जुड़े मामलों का शानदार अनुभव है।

जागरण न्यू मीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत गुप्ता ने बताया कि गौरव अरोड़ा ने कंपनी में शानदार काम किया है और वह एक सच्चे लीडर हैं। अत्यंत गतिशील और उभरते डिजिटल क्षेत्र में रणनीतिक और अभिनव दृष्टिकोण के साथ उनका शांत व्यवहार संगठन के लिए आश्वस्त और संतुष्टिदायक रहा है। मैं उनके निरंतर विकास को देखकर रोमांचित हूं। इसके साथ ही हम अपने नए सीआरओ के रूप में दिव्या सिंह का स्वागत करते हैं।

जागरण न्यू मीडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी गौरव अरोड़ा ने कहा कि मुझ पर किए गए भरोसे से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस नई भूमिका के लिए उत्साहित हूं। सीओओ के रूप में, मैं परिचालन को और सुव्यवस्थित करने, अपनी पेशकश को मजबूत करने और कंपनी के विस्तार के लिए निरंतर सफलता के लिए अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे नवनियुक्त सीआरओ दिव्या सिंह को कमान सौंपते हुए खुशी हो रही है।

अपनी नई भूमिका के बारे में खुशी जताते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी दिव्या सिंह कहती हैं कि मैं नए मुख्य राजस्व अधिकारी के रूप में जागरण न्यू मीडिया में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं। मैं प्रमुख नेतृत्व टीम के साथ काम करने और उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए हमारी सामूहिक विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं। सीओओ के रूप में मेरा ध्यान कंपनी के राजस्व को आगे बढ़ाने वाली पहल विकसित करने पर होगा। मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर नए अवसर प्राप्त करेंगे और गतिशील डिजिटल मीडिया परिदृश्य में सार्थक कनेक्शन बनाएंगे।

आपको बता दें कि जागरण न्यू मीडिया देश के टॉप टेन न्यूज और जानकारी देने वाले प्लेट फॉर्म्स में से एक है और इसकी पहुंच 84 मिलियम से ज्यादा यूजर्स तक है। जागरण न्यू मीडिया मल्टीमीडिया कंटेंट प्रकाशित करती है, जिसके अंतर्गत सात सौ से ज्यादा स्टोरियां और 40 से ज्यादा वीडियो शामिल हैं।

जेएनएम के पास मीडिया और प्रकाशन केटेगरी में कई श्रेणियां हैं, लेकिन जेएनएम रियल टाइम कंटेंट के साथ-साथ शिक्षा, जीवन शैली, स्वास्थ्य, ऑटो और प्रौद्योगिकी की खबरें भी प्रकाशित करता है जो कंपनी के आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान करती हैं।

कंपनी के पास समाचार और राजनीति को कवर करने वाली कई वेबसाइटें हैं, जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं। इसके अलावा एक प्रमुख स्वास्थ्य वेबसाइट www.onlymyhealth.com है, जो 3 भाषाओं में मौजूद है। साथ ही महिला पर केंद्रीत वेबसाइट www.herzindagi.com और शिक्षा के लिए एक केंद्रित वेबसाइट www.jagranjosh.com। जो 12 भाषाओं में मौजूद है। इसके अलावा फैक्ट चेक वेबसाइट www.vishvasnews.com और एक गेमिंग वर्टिकल www.jagranplay.com भी इसमें योगदान करते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk