नई दिल्‍ली (पीटीआई) । जहांगीरपुरी के इलाको में एनडीएमसी अभियान शुरू हो गया है। जिसमें बुलडोजर द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। अभियान के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। यह अभियान दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता द्वारा उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी में "दंगाइयों" के अवैध निर्माण की पहचान करने और उन्हें बुलडोजर का उपयोग करके ध्वस्त करने के एक दिन बाद चलाया गया है। मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा “हमारे जेसीबी कर्मचारी सड़कों और सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए जहांगीरपुरी में अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही कहा कि यह हमारी रूटीन कार्रवाई है।
बुलडोजर आता देख लोगों ने हटाया अपना सामान
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बल इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। साथ ही बताया की अभियान शुरू होने से पहले उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान से पहले जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में लोगों ने स्वेच्छा से अपना सामान सड़क के किनारे से हटा दिया। एनडीएमसी ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस से दो दिन के अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कम से कम 400 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। शनिवार 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के धार्मिक जुलूस के दौरान इलाके में दो समुदायों बीच विवाद हो गया था। जिसमें आगजनी और गोलीबारी सहित हिंसक झड़पें हुईं थी । घटना में अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के दौरान पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए।"

National News inextlive from India News Desk