कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Jamal Kudu Song From Animal: बॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'एनिमल' ने बीते 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक गानें है जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। इसी में से एक गाना है जमाल कुडू, इस गाने से ही फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री होती है और वो इस गाने पर नाचते नजर आते है। फिल्म रिलीज के बाद से ही ये गाना फैंस की जबान पर चढ़ा हुआ है और सोशल मीडिया पर इस गाने के साथ धड़ल्ले से रील्स बन रही है। हालांकि, बॉबी देओल पर फिल्माए गए इस गाने का मतलब 100 में से सिर्फ 1 परसेंट लोगों को ही पता होगा। अगर आप भी इस गाने का मतलब नहीं जानते है, तो हम आपको बताते है।

ये है गाने का मतलब
सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा बॉबी देओल का गाना 'जमाल कुडू', एक फेमस ईरानी गाने 'जमाल-जमालू' से इंस्पायर्ड है। इरानी शादियों में बजने वाले इस फेमस गाने को 1950 में खाराजेमी गर्ल्स हाई स्कूल के शिराजी बैंड ने गाया था। इस ईरानी गाने को रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'एनिमल' में रिक्रिएट करके चलाया गया है। इस गाने को हर्षवर्धन रामेश्वर ने इसपेशली री-इमेजिन करके इस फिल्म के लिए कम्पोज किया है। इस गाने जमाल कुडू का मतलब होता है, 'ओह, काली-काली आंखों वाली ब्यूटी, अपनी नफरत से मेरा दिल मत तोड़ो। ओह तुमने मुझे एक नई जर्नी पर जाने के लिए छोड़ दिया है और मैं मजनू की तरह दीवाना हो चुका हूं। मेरे दिल से मत खेलो डार्लिंग।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk