तीनों की पहचान हो गई

जानकारी के मुताबिक कल सेना को गुप्त सूचना मिली की पुलवामा के पंजगाम इलाके में स्थानीय आतंकी संग्ठन हिजबुल मुजाहद्दीन के आतंकवादी छिपे हुए हैं। ऐसे में सेना ने पूरी सुरक्षा के साथ पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया। इसके बाद शाम के समय आतंकवादियों ने सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ शुरू कर दी। यह मुठभेड़ देर रात तक चली। जिसमें सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इतना ही नहीं इन आतंकवादियों की पहचान भी हो गई है। जिनमें एक डोगरीपुरा का रहने वाला अशफाक अहमद डार है। दूसरा आतंकी ताहब का इशफाक अहमद बाबा और तीसरा बराव बंडियान का हसीब अहमद पहला उर्फ पल्ला बताया जा रहा है।

हालातों को लेकर अलर्ट

वहीं इन तीनों आतंकियों को मारने के बाद सेना ने सर्च आपरेशन फिलहाल रोक दिया है, लेकिन सदिंग्ध इलाकों की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। वहीं  इस संबध में ब्रिगेडियर केवेनुगोपाल का कहना है कि मारे गए आतंकियों में से दो हिजबुल के आतंकी हैं, जबकि एक लश्कर का है। इनकी पहचान भी हो चुकी है। तीनों आतंकवादियों के पास से तीन हथियार भी बरामद हुए हैं। जिनमें तीन एके-47 रायफल और बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद शामिल हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो ये मामला स्थानीय लोगों से जुड़ा होने के कारण सेना को हंगामे के आसार लग रहे हैं। जिससे यहां पर सुरक्षा और माहौल को लेकर सेना पूरी तरह से अलर्ट है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk