नई दिल्ली (पीटीआई)। अनुभवी अंपायर कोच डेनिस बर्न्स ने भारतीय महिला अंपायर जननी नारायणन और वृंदा राठी के आईसीसी डेवलेपमेंट पैनल में शामिल होने की सराहना की है। डेनिस ने कहा कि, इन होनहार अंपायरों में निवेश करके बीसीसीआई ने देश में अंपायरिंग की स्थिति और मान्यता बढ़ा दी है। बर्न्स ने अपने करियर के दौरान ज्यादातर वक्त भारत में बिताया है और पिछले एक दशक में, उन्होंने भारतीय अंपायरों के साथ मिलकर काम किया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी वृद्धि को अपनी आंखों से देखा।

अंपायरिंग में भारत की स्थिति हो रही बेहतर

वर्तमान में, भारत के पास आईसीसी के अंतर्राष्ट्रीय पैनल पर चार अफिशल हैं और हाल ही में एस रवि आईसीसी एलीट पैनल ऑफ अंपायरों के सदस्य भी थे। जननी और वृंदा को आईसीसी विकास पैनल में शामिल करने का स्वागत करते हुए बर्न्स ने कहा, "मुझे लगता है कि जननी और वृंदा भारत में महिला अंपायरों की 'नई लहर' हैं। मैंने पिछले साल उनके साथ काम किया था जब मैंने नए अंपायरों को चेन्नई में ट्रेनिंग दे रहा था।' डेनिस कहते हैं, 'मुझे 10 वर्षों से भारत में अंपायर की ट्रेनिंग दे रहा और पिछले साल जो ग्रुप इस प्रशिक्षण का हिस्सा था, उनमें गजब का उत्साह और प्रतिबद्धता थी।

कई युवा होते हैं आकर्षित

डेनिस ने आगे कहा, 'अंपायरिंग में निवेश करके बीसीसीआई ने भारत में अंपायरिंग की स्थिति और मान्यता बढ़ा दी है। कई युवा, इच्छुक अधिकारियों के लिए अब अंपायरिंग एक पूर्णकालिक व्यवसाय है।' बर्न्स इस समय कोरोना वायरस संकट के समय भारतीय अंपायरों के एक बड़े समूह के साथ ऑनलाइन चर्चा का आयोजन कर रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk