संकट में जनता परिवार का विलय

रविवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जनता परिवार के विलय पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता परिवार का विलय नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विलय में रुकावट का असर चुनाव की रणनीति पर नहीं पड़ेगा और यह चुनाव गठबंधन में ही लड़ा जाएगा.

मुख्य मुद्दा है प्रदेश का विकास

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने विलय में रुकावट के साथ ही जदयू की चुनावी रणनीति पर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार स्वयं आगामी 3 जुलाई से जिलास्तरीय अधिकारियों से मिलना शुरु करेंगे. यही नहीं जदयू का चुनाव अभियान 18 जून से शुरु कर दिया जाएगा. जदयू के चुनावी मुद्दे पर बोलते सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास का मुद्दा ही सबसे प्रमुख है. अपनी पार्टी के काम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने शिक्षा से लेकर हेल्थ, रोड, इलेक्ट्रिसिटी और खेती के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk