टोक्यो-जापान (एएनआई): Japan earthquake Tsunami news update: सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप और झटकों के बाद, जापान के इशिकावा प्रान्त में 32,500 से अधिक घरों में बिजली गायब हो गई है, सीएनएन ने होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर का हवाला देते हुए बताया है कि पश्चिमी जापान के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आने के बाद लोगों से जगह खाली करने का आग्रह किया गया है। सीएनएन से बात करते हुए, जापान के इशिकावा प्रान्त में सुजु शहर के अधिकारियों ने कहा है कि भूकंप के बाद इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं।

कई इलाकों में उठीं 5 मीटर से अधिक ऊँची लहरें
सीएनएन ने एनएचके के हवाले से बताया कि तमाम शहरों में पुलिस को जानकारी मिली है कि कई जगह लोग घरों के भीतर फंस गए हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड भूकंप के बाद हुए जान माल के नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। सीएनएन ने बताया है कि इशिकावा प्रान्त के वाजिमा शहर में लगभग 1.2 मीटर की सुनामी लहरें आने की सूचना है। बताया गया है कि लोकल टाइम के मुताबिक लहरें शाम करीब 4:21 बजे आई थीं, हालांकि इस सुनामी से नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जापान के पश्चिमी तट के कई अन्य क्षेत्रों में 1 मीटर से कम की सुनामी लहरें रिकॉर्ड की गई हैं, जिनमें टोयामा शहर, काशीवाजाकी, कनाज़ावा बंदरगाह, टोबिशिमा द्वीप और सादो द्वीप शामिल हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, इशिकावा प्रान्त के नोटो शहर में बड़ी सुनामी का एलर्ट जारी किया गया था और यहां लगभग 5 मीटर की लहरें उठने की आशंका है।

रेल सर्विस भी ठप
सीएनएन ने ट्रेन ऑपरेटर जेआर ईस्ट के हवाले से बताया कि सोमवार को जापान में आए भूकंप के बाद शिंकानसेन बुलेट ट्रेनों की कुछ सेवाएं सस्‍पेंड कर दी गई हैं। साथ ही कई रेल लाइनों पर भी सर्विसेज लेट चल रही हैं। जापान के प्रधान मंत्री कार्यालय ने भी इस खतरनाक स्थिति के बीच निर्देश जारी किए गए हैं कि जितनी जल्दी हो सके नुकसान के संबंध में ग्राउंड पोजीशन की रिपोर्ट दें। जापान के प्रधान मंत्री कार्यालय ने अधिकारियों से स्थानीय सरकारों के साथ मिलकर काम करने को कहा है और घटना के बाद लोगों को बचाने के काम को सबसे अधिक तरजीह देने को कहा गया है।

अगले तीन दिनों तक कई भूंकप आने का एलर्ट
इस बीच, जापान की मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि सोमवार दोपहर को इशिकावा प्रान्त के पास 7.5 तीव्रता का भूकंप आने के बाद अगले तीन दिनों से एक सप्ताह तक झटके जारी रह सकते हैं, जिससे सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। एजेंसी ने लोगों से संभावित इमारतों के ढहने को लेकर एलर्ट रहने को कहा है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने कहा कि उस क्षेत्र के पास कम से कम 14 छोटे झटके आए, जहां सोमवार को भूकंप आया था।

International News inextlive from World News Desk