टोकियो (आईएएनएस)। जापान में आए तेज भूकंप के झटकों से तबाही मच गई है। जापानी प्रधानमंत्री शिन्जो आबे ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि होक्काइदो प्रांत में आए 6.7 तीव्रता वाले भूकंप से 16 लोगों की मौत हो गई है और 26 लोग लापता हैं। इसके अलावा पीएम ने यह भी बताया कि इस आपदा के चलते कई लोग घायल हो गए हैं। आबे ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान जारी है और आने वाले घंटों में नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि अभी भारी बारिश से भूस्खलन होने की भी संभावना है।

जापान के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप

भूकंप के कारण गुरुवार को जापान के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ इलाकों में शुक्रवार की सुबह 6 बजे से बिजली की सप्लाई फिर चालू कर दी गई। भूकंप के चलते होक्काइदो इलाके में मेट्रो सर्विस भी प्रभावित हुई है। भूकंप से होक्काइदो और न्यू चिटोस एयरपोर्ट को भी नुकसान पहुंचा है। टोक्यो कि केंद्र सरकार का कहना है कि राहत कार्य के लिए होक्काइदो गवर्नर के आग्रह पर बचाव अभियान के लिए सेल्फ डिफेंस फोर्स की ओर से 25,000 जवान भेजे गए हैं।

जापान बना रहा है स्पेस में जाने वाली लिफ्ट जो हमें ले जाएगी धरती से 1 लाख किलोमीटर ऊपर!

18वें एशियन गेम्स में सबसे अधिक मेडल जीतकर इस महिला खिलाड़ी ने रचा इतिहास

International News inextlive from World News Desk