सुशासन दिवस को लेकर कंफ्यूजन हुआ
दरअसल 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन ही अटल बिहारी बाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन भी हैं. जिसको लेकर लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस विषय पर स्थिति को स्पष्ट करने की बात रखी. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस मामले में एक न्यूजपेपर में प्रकाशित रिपोर्ट में इस प्रकार के तथ्यों को पेश किया गया है, जिससे लगता है कि क्रिसमस के दिन स्कूलों को खुला रखने को कहा गया हो, लेकिन CBSE ने किसी स्कूल को खुला रखने का निर्देश नहीं दिया है. अब ऐसे में सभी स्कूल 25 दिसंबर को क्रिसमस पर छुट्टियों के कार्यक्रम का अनुपालन करेंगे.

CBSE की फैसला है स्वैछिक
वेंकैया नायडू ने बताया कि इस मंत्रालय की संबंधित मंत्री स्मृति ईरानी अभी हॉस्पिटल गई हैं, उनका पुत्र बीमार है. इसलिये वह उनकी (स्मृति) की ओर से बात रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि CBSE की ओर से ऑनलाइन निंबध कंपटीशन 24 और 25 दिसंबर को आयोजित करने का प्रस्तावित निर्देश है, जोकि उनका स्वैछिक है. हालांकि मंत्री ने अपनी बात को कई बार दोहराया. उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर स्पष्ट कर रहे हैं कि निबंध प्रतियोगिता स्वैच्छिक है और उस दिन स्कूल सरकार की तरफ से बंद रहेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk