पत्र भेंट किया
राजभवन के बयान के अनुसार, जया ने शनिवार को राज्यपाल रोसैया को अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुने जाने वाला पत्र भेंट किया। उन्होंने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों की सूची भी सौंपी, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी। जया ने गृह, आइएएस समेत अखिल भारतीय सेवाएं, जन व सार्वजनिक प्रशासन विभाग अपने पास रखे हैं। पन्नीरसेल्वम के पास वित्त, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग होगा, जबकि पूर्व सांसद डीसी श्रीनिवासन वन मंत्री होंगे। जया की कैबिनेट में उनके सहित चार महिला मंत्री होंगी। तीन डॉक्टरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

इन विभागों की जिम्मेदारी
इनके अलावा कुछ के पास अपने पुराने विभागों की ही जिम्मेदारी होगी। इनमें पी थंगामणि (ऊर्जा), एसपी वेलुमणि (शहरी प्रशासन और ग्रामीण विकास), ईके पलानीस्वामी (लोक निर्माण), केटी राजेंद्र बालाजी (ग्रामीण उद्योग), आरबी उदयकुमार (राजस्व), एसपी शानमुगनाथन (दुग्ध व डेयरी विकास), केसी वीरामणि (वाणिज्यिक कर) शामिल हैं। गत 16 मई को हुए विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक ने 134 सीटों पर विजय हासिल की है। 1984 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी पार्टी को तमिलनाडु के मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार मौका दिया हो। पंद्रहवीं विधानसभा में अन्नाद्रमुक की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी द्रमुक को 89 सीटें, जबकि उसके सहयोगी दलों कांग्रेस को आठ व आइयूएमएल को एक सीट मिली है।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk