जेडीयू के माननीय सांसद महेंद्र प्रसाद

दरअसल रात में 4 तुगलक रोड स्थित जेडीयू के एमपी महेंद्र प्रसाद के बंगले के गार्डेन से किसी ने दो कटहल चुरा लिए. कंप्लेन के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए फोरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. पेड़ से फिंगर प्रिंट लिए गए. सीएमएसएल में जांच के लिए भेज दिया गया. अब पुलिस की इंवेस्टीगेशन टीम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जाहिराना तौर पर पुलिस कटहल चोर को किसी भी कीमत पर बख्शने को तैयार नहीं है.

माननीय को सुबह कटहल कम मिले

दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसर के अनुसार माननीय सांसद के गार्डेन में एक पेड़ पर नौ कटहल लगे थे. वे रोजाना अपने कटहल गिनते थे. एक दिन सुबह उठकर जब उन्होंने कटहल गिना तो सात ही थे. उन्होंने तुरंत पुलिस को कंप्लेन दर्ज करवा दी. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. चोर को पकड़ने के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा. फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है.

10 अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

10 अधिकारियों ने पहुंच कर मौका मुआयना किया है. जांच में छह इंच लंबे फुटप्रिंट मिले हैं. आशंका है कि वे उन बच्चों के पैरों के निशान हो सकते हैं जो बाड़ फांदकर कटहल चुराने आए होंगे. फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट और फुट प्रिंट ले लिए हैं. जांच जारी है. एमपी के बंगले में घुसने का मामला सुरक्षा में सेंध है. इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता. बंगले में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. साथ ही ड्राइवर, नौकर और गार्डों से पूछताछ जारी है.

National News inextlive from India News Desk