-बोर्ड के नंबर्स के साथ कंबांइंड हुआ मेन में मिला नंबर

-सफल छात्रों को मिलेगा एनआईटी, आईआईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के बीटेक कोर्सेज में दाखिला

-ज्यादा मार्क पाने वाले स्टूडेंट्स को मिली बेहतरीन रैंक

ALLAHABAD: जेईई मेन में मिले नंबर्स के साथ इंटरमीडिएट के नंबर को जोड़कर बीटेक में दाखिले के लिए आल इंडिया लेवल पर मेरिट मंगलवार की शाम जारी कर दी गई। इसके साथ कि एनआईटी, ट्रिपल आईटी या सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में संचालित बीटेक कोर्सेज में दाखिला लेने का रास्ता साफ हो गया है। मेरिट के आधार पर तय हो जाएगा कि किस छात्र को कहां एडमिशन मिलेगा। खास बात यह है कि उन स्टूडेंट्स को कंबांइंड मेरिट में ज्यादा फायदा हुआ है जिन्होंने इंटरमीडिएट के एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल किए थे। इलाहाबाद में सफल होने वाले छात्रों की संख्या करीब एक सैकड़ा से अधिक है।

केमिका का ब्9ख् सेलेक्शन का दावा

ज्वाइंट मेरिट के आधार पर केमिका प्वाइंट ने ब्9ख् स्टूडेंट्स के सेलेक्शन का दावा किया है। डायरेक्टर इं। सुजीत कुमार का दावा है कि कोचिंग ने इस बार सेलेक्शन में इलाहाबाद में इतिहास रच दिया है। अक्षय सिंह चौहान ने ऑल इंडिया रैंक 7फ्भ् व स्टेट रैंक ब्9 हासिल किया है। दिव्यांश को क्म्ब्, अनूप मिश्रा को ख्0क्, पीयूष सिंह को फ्फ्8, विशाल गुप्ता को फ्म्म्, सैफ आलम को फ्8म्, सौरभ सिंह को ब्क्भ्, श्रुति गुप्ता को ब्ख्म्, करन कुमार को भ्0ब्वीं रैंक हासिल हुई है। देर शाम रिजल्ट आने के बाद सफल छात्रों को सम्मनित किया गया। इं। सुजीत कुमार, इं। सुनील, केएन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, सुशील कुमार, यूके रावत तथा जेपी मौर्या आदि ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।