ऐसी है जानकारी
जहां एक ओर लोगों को पहले से ही फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री के साथ इंतजार था, वहीं पर्दे पर आने के बाद इसको दर्शकों की जबरदस्त सराहना मिली है। इतना ही नहीं फिल्म को देखने के बाद जीतन राम मांझी ने अपने पूर्व मेंटर नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया। इस क्रम में मांझी ने उनको भी यह फिल्म देखने की सलाह दे डाली। उन्होंने ऐसा इस उद्देश्य से किया ताकि वह फिल्म में देख सकें कि उनके नेतृत्व में उनके राज्य में क्या हो रहा है।

मांझी ने किया दावा
इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि फिल्म को देखकर उनकी आंखों पर पड़ा पर्दा पूरी तरह से हट जाएगा। इसको देखकर उनकी सरकार के तहत दशरथ मांझी जैसे गरीब आदमी की वास्तविक दुर्दशा उनको साफ दिख सकेगी। वह देख सकेंगे कि उनके राज्य में गरीब इंसान क्या करने को मजबूर हैं, जब सरकार कुछ नहीं कर सकती।

इन सबने देखी फिल्म
जानकारी है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के राज्य प्रमुख शकुनी चौधरी, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, बिनय बिहारी और पार्टी के कई अन्य नेताओं के साथ बैठकर यह फिल्म देखी। वहीं इनके साथ बड़ी संख्या में दर्शकों ने भी शुक्रवार को ही फिल्म देखी। फिल्म में नवाजुद्दीन के काम को दर्शकों ने सबसे ज्यादा सराहा है। इसके साथ ही उनके डायलॉग्स ने भी काफी प्रसिद्धी बटोरी है।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk