जुर्म साबित होने के बाद किया जाएगा गिरफ्तार

राणा सनाउल्लाह ने बताया कि मसूद को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। मसूद अजहर को पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने एहतियातन हिरासत मे लिया है। इससे पहले सरकार ने इन खबरों की न तो पुष्टि की और न ही इंकार किया था। सनाउल्लाह ने कहा कि हमने मसूद अजहर एवं उसके साथियों को पठानकोट घटना के सिलसिले में एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया है। जांच के बाद अगर पठानकोट हमले में उसकी संलिप्तता साबित होती है तो हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे।

पाक ने कहा जारी रखेंगे आतंकवाद के खिलाफ जंग

भारत सरकार ने 2 जनवरी को पठानकोट में हुए हमले के लिए अजहर की पहचान मास्टरमाइंड के तौर पर की है। हमले में उसके भाई रउफ और पांच अन्य पर हमले में भूमिका के भी आरोप हैं। हमले के दौरान मुठभेड़ में सात भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। हमला करने वाले सभी आतंकी मारे गए थे। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रांत के विभिन्न हिस्से से जेईएम के 31 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। सनाउल्लाह ने कहा कि नेशनल एक्शन प्रोग्राम के तहत जेईएम सहित प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

International News inextlive from World News Desk