रांची (पीटीआई)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को झारखंड और कई अन्य राज्यों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के तहत यहां एक घर से एके सीरीज की राइफलें बरामद कीं। इस मामले में सीएम सचिवालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कुछ राष्ट्रीय टीवी चैनलों सहित कई मीडिया प्लेटफार्मों की कुछ खबरें एक भ्रामक चाल की ओर इशारा करती हैं और जानबूझकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम उस व्यक्ति से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं जिसके खिलाफ ईडी ने छापेमारी की थी।
कानूनी कार्यवाही की दी चेतावनी
इसे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए बयान में कहा गया है कि यदि किसी मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा इस मामले में हेमंत सोरेन का नाम जोड़ा जाता है तो वह इस पर लीगल एक्शन लेंगे। बयान में कहा गया कि झारखंड सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई सभी जांचों में सहयोग दिया है, और वह प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थन करती है। इससे पहले रांची के एक घर से प्रेम प्रकाश नाम के एक शख्य के घर से ईडी की छापेमारी के दौरान राइफलें मिलीं थीं। इसके बाद रांची पुलिस ने बताया कि बारिश होने के कारण 23 अगस्त को ड्यूटी से लौटते समय दो कांस्टेबल प्रकाश के स्टाफ के पास हथियार छोड़ गए थे। पुलिस ने बताया कि दोनों कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले में पहले गिरफ्तार किए गए दो लोगों से पूछताछ के बाद ताजा सूचना सामने आने के बाद ईडी ने छापेमारी की।

National News inextlive from India News Desk