रांची (ब्यूरो)। कोयले के अवैध उत्खनन का हब माने जाने वाले धनबाद के झरिया में आज एक बड़ा हादसा हो गया। झरिया इलाके के भौंरा अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि कोयले का अवैध खनन करने के दौरान यह घटना हुई है। इस घटना में एक 10 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत की बात बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना में 25 साल के मदन प्रसाद उर्फ पवन और 10 साल के बच्चे जितेंद्र यादव की मौत हुई है।

इस दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोग कई लोगों को घटनास्थल से लेकर भाग गए हैं और उनका घर पर ही इलाज करा रहे हैं। इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वह मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। वैसे आम लोगों के अनुसार कई लोग अभी भी दबे हुए हैं।

सूचना पर भौरा ओपी पुलिस और जोरापोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। यह घटना पूर्वी झरिया के 4 ए पैच में घटी है। रोज की भांति आज भी सैकड़ों की संख्या में अवैध उत्खनन करने वाले परियोजना में कोयला काट रहे थे कि चाल धंस गई। फिर ऊपर से ओवरबर्डन भरभरा कर नीचे गिर गया, जिसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आनन-फानन में कोयला काटने वाले शव को निकाल कर ले भागे।

National News inextlive from India News Desk