JAMSHEDPUR: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्वी सिंहभूम जिला शाखा कार्यालय के दो वर्ष पूरे होने पर रविवार को एसोसिएशन का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान भविष्य की योजनाओं के बारे भी जानकारी दी गई। बताया गया कि भविष्य में पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए आवासीय कॉलोनी व पुराने क्लब भवन का जीर्णोद्धार करने की योजना है। इसके साथ ही पुलिस केंद्र के शहीद स्थल का सुंदरीकरण किया जाएगा। यही नहीं, पार्क बनाए जाएंगे। पुलिस केंद्र में स्टेडियम बनाया जाएगा। केंद्र में सड़कों का निर्माण होगा। केंद्र में मॉर्निग वाक के लिए पेबर ब्लाक का निर्माण किया जाएगा। 100 बेड का क्लब और जिम का निर्माण समेत पुलिसकर्मियों को उचित चिकित्सा व्यवस्था, टीओपी का जीर्णोद्वार, पुलिस केंद्र में सामुदायिक शौचालय और बाथरूम का निर्माण करने की योजना प्रस्तावित है। सीसीआर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धराम उरांव, सचिव संतोष महतो, उपाध्यक्ष शिवशंकर राम, संयुक्त सचिव गोपाल पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

संबोधन में संतोष महतो ने बताया कि दो वर्ष के कार्यकाल में एसोसिएशन ने महीने की पहली तारीख को वेतन की निकासी, एरियर की निकासी नियमित अंतराल में किए जाने, पुलिसकर्मियों को सेवानिवृति की तारीख से पहले सभी प्रकार का विभागीय लाभ दिलवाने, यात्रा भत्ता की निकासी, सुव्यवस्थित कार्यालय व सभागार, कल्याण कोष के लिए पासबकु एवं कैशबुक का विधिवित संधारण, सदस्यों के कल्याण के लिए कई कार्य किए गए।