-शाहबाज नदीम ने दूसरी पारी में चटकाए छह विकेट

रांची: जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को स्टार स्पिनर शाहबाज नदीम का जादू सिर चढ़ कर बोला। पहले बल्ले से पचासा (70) जड़ने के बाद ग्रुप-बी रणजी मुकाबले के अंतिम दिन बाएं हाथ के इस स्पिनर की फिरकी (93-6) के आगे हरियाणा की टीम ने घुटने टेक दिए और दूसरी पारी में 296 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर 217 रनों से पिछड़ी हरियाणा की टीम झारखंड को मैच जीतने के लिए मात्र 79 रनों का ही लक्ष्य दे पाई। जिससे झारखंड ने बिना किसी नुकसान के 81 रन बना मैच जीत लिया। इशान किशन 46 व नजीम सिद्दीकी 24 रन बनाकर नाबाद रहे। हरियाणा की टीम ने पहली पारी में 208 रन बनाए थे। जवाब में झारखंड की टीम ने नौ विकेट पर 425 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। नदीम दूसरी पारी में 93 रन देकर छह विकेट लिए। पहली पारी में नदीम ने 27 रन देकर दो विकेट लिए थे। तीन मैचों में झारखंड की यह पहली जीत है। हरियाणा के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। उसके चोटी के तीन बल्लेबाज मात्र 31 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रजत पालिवाल ने 93, राहुल डागर ने 64 व रोहित प्रमोद शर्मा ने 71 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन नदीम की घूमती गेंदों के समक्ष अन्य बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाए। गुनतासवीर ने 13, चैतन्य बिश्नोई ने 11 व कप्तान अमित मिश्रा ने 18 रनों की पारी खेली। झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम के अलावा वरुण एरोन व सन्नी गुप्ता ने दो-दो विकेट लिए। झारखंड की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले इशांक जग्गी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हरियाणा 208-10,

झारखंड पहली पारी- 425-9

हरियाणा दूसरी पारी-296-10, रजत पालिवाल 93, राहुल डागर 64, रोहित प्रमोद शर्मा 71, शाहबाज नदीम 93-6, वरुण एरोन 67-2, सन्नी गुप्ता 61-2

झारखंड दूसरी पारी-81-0, इशान किशन 46 नाबाद, नजीम सिद्दीकी 24 नाबाद।