जमशेदपुर (ब्यूरो): जेआरडी टाटा बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को इसकी शुरुआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील की स्पोट्र्स प्रमुख विभूति अडेसरा उपस्थित थीं। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह का मंच प्रदान करने के लिए आयोजकों को बधाई धी। कहा कि इससे ब'चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उपाध्यक्ष और जोगा के स्पोट्र्स प्रमोटर फिरोज कान भी उपस्थित थे।

प्रिंसिपल ने किया प्रेरित

स्कूल की प्रधानाचार्य मिली सिन्हा ने अतिथियों और युवा खिलाडिय़ों का स्वागत किया और उन्हें ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने के लिए प्रेरित किया। इस तीन दिवसीय आयोजन का संचालन करने वाले अधिकारियों की टीम का नेतृत्व जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रमुख बैडमिंटन कोच विवेक शर्मा करेंगे। इस वर्ष चैंपियनशिप में 18 स्कूलों के लगभग 164 छात्र भाग लेंगे।

मानव घोष करेंगे पूर्वी सिंहभूम का प्रतिनिधित्व

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से 12 से 16 जनवरी तक महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में मानव घोष पूर्वी सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि मानव घोष जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेता रह चुके हैं और इस आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय युवा महोत्सव में किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। मानव करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक भी हैं। इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव की थीम समर्थ भारत, समर्थ युवा है। पूर्वी सिंहभूम की जिला जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार और कॉलेज के प्राचार्य डॉ। मो। रियाज ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयनित होने पर मानव को शुभकामनाएं दी हैं।