-आंधी-तूफान ने छिन लिया रोजगार का एकमात्र सहारा

GHATSHILA: गुरुवार को आए तूफान ने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के लोगों का रोजगार छिन लिया है। इस कारण कई लोगों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं। कई लोगों का घर तबाह होने से सिर से आशियाना छिन गया है। लोग खुली छत के नीचे परिवार समेत रहने को विवश हो गए हैं। जादूगोड़ा के रहने वाले और मिस्त्री का काम करने वाले लक्खी चरण पात्रो का पूरा परिवार गुरुवार को आई आंधी के बाद बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुल पांच लोगों का यह परिवार जहां गुरुवार दोपहर 2 बजे तक एक खुशहाल परिवार था। वहीं तूफान ने उनकी जिंदगी ही उजाड़ दी। जब उन्हें यह पता चला की आंधी से उनके रोजगार का एकमात्र सहारा गुमटी और गाड़ी मरम्मत की दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गई है तो वे लोग सहम से गए। लक्खी ने बताया 'मेरा कुछ भी नहीं बचा सब कुछ बर्बाद हो गया है। किसी तरह दोस्तों से लेकर छोटा सा बिजनेस शुरू किया था, लेकिन अब कुछ नहीं बचा है। बच्चो की पढ़ाई-लिखाई और खाने पीने को सोचने को विवश हो गया हूं.' उन्होंने बताया कि करीब एक लाख रुपैया का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना उनके लिए असंभव है।

----------

भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज

CHAkRADHARPUR : रविववार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक चक्रधरपुर वन विश्रामागार में होगी। इसकी जानकारी नगर अध्यक्ष अशोक दास ने दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष समीर उरांव एवं प्रेम सिंह उपस्थित होंगे। बैठक में भाजपा सांसद लक्ष्मण गिलुवा समेत कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक क्क् बजे से होगी।