जमशेदपुर (ब्यूरो): बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने प्लांट हेड और एचआर हेड से अस्थायी कर्मचारियों के मुद्दे पर हुई वार्ता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी और एचआर हेड मोहन गंटा के साथ महामंत्री आरके सिंह और उन्होंने अस्थायी कर्मचारियों की वर्तमान स्थिति पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि जो मसौदा उन्होंने सरकार को भेजा है, उसमें साल में 600 कर्मियों के स्थायीकरण के साथ स्थानांतरण की बात रखी गई है। इसके साथ ही वार्ड एम्पलाई सिस्टम को बंद करने की बात श्रमायुक्त के समक्ष रखी गया है।

अपने विचार रखे

उसके बाद पदाधिकारियों ने इस विषय के संबंध में बारी बारी से अपने विचार रखे। इन बातों को सुनने के बाद महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि प्रबंधन की ओर से जो मसौदा दिया गया है, उसे यूनियन ने सिरे से खारिज करते हुए स्थानांतरण एवं वार्ड एम्पलाई बंद करने के विषय पर असहमति व्यक्त की। कहा कि आने वाले समय में इसी स्टैंड के साथ यूनियन श्रमायुक्त से मुलाकात कर अपनी बात रखेगी। बैठक का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी ने किया।

एसएसपी ने किया कंबल और पाठ्य सामग्री का वितरण

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल ने गालूडीह के सुदूरवर्ती झाटीझरना गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इसके साथ ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय झाटी झरना के विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री भी वतिरत की गई। मौके पर ग्रामीण एसपी भी मौजूद थे।