-जेएनयू व जादवपुर विश्वविद्यालय में देश विरोधी घटना की निंदा

-इंडिया फ‌र्स्ट के तहत ग्रेजुएट कॉलेज से निकाली गई रैली

JAMSHEDPUR: जेएनयू और जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई देश विरोधी घटनाएं व नारेबाजी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे तथा रैली निकाली। गुरुवार को इंडिया फ‌र्स्ट के तहत निकली यह रैली कोल्हान विश्वविद्यालय के गे्रजुएट कॉलेज स्थित शाखा कार्यालय से प्रारंभ होकर साकची आमबगान स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के सामने आकर समाप्त हुई। इसमें शामिल छात्र भारत माता की जय, देशद्रोहियों को फांसी दो, ¨हदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे थे। रैली के माध्यम से अभाविप के कार्यकर्ताओं ने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले में लिप्त सभी छात्र नेताओं, राजनीतिक नेताओं तथा प्रोफेसरों पर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

आतंकवाद को बढ़वा

आमबगान में कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति ने कहा कि जेएनयू व जादवपुर यूनिवर्सिटी के कई छात्र व प्रोफेसर भारतीय संविधान व राष्ट्र को खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं। देश के भीतर ही आतंकवाद को बढ़ावा देने का कार्य हो रहा है। जेएनयू व जादवपुर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रविरोधी घटनाओं में शामिल छात्र संगठनों एसएफआइ, एआइएसए व एआईडीएसओ पर भी स्थायी प्रतिबंध लगे। अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार कमलेंदु ने कहा कि देशविरोधी शक्तियां देश के अंदर घुसकर देश को तोड़ने की साजिश कर रही हैं। परिषद इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। रैली का नेतृत्व रवि प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, चंद्रभूषण कुमार, अभिषेक कुमार, श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी, रुखसार परवीन, सागर राय, अंकुर पांडेय, सतनाम सिंह, हेमंत कुमार, गणेश कुमार, स्नेहा कुमारी, नेहा कुमारी, मान ओझा, साई ईश्वर आदि ने किया।