जमशेदपुर (ब्यूरो): आदित्यपुर उद्यमी गृह निर्माण सहयोग समिति लिमिटेड का चुनाव सोमवार को हुआ। इसमें 11 सदस्यों की प्रबंध कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। प्रबंध कार्यकारिणी में अध्यक्ष के पद पर विजय सिंह राणा, सचिव अनिल कुमार, उपाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय एवं कार्यकारिणी सदस्य के पद पर उर्मिला दुबे, पूर्णिमा रीहल, राधा देवी, रंजू, बसंत प्रसाद महतो, सुदीप मिश्रा, डीएन तिवारी, राकेश कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

नामांकन पत्र वापस लिया

चुनाव का संचालन सहकारी समिति सरायकेला के अधिकारी द्वारा किया गया एवं निर्वाचन पदाधिकारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की देख-रेख में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव कार्यक्रम के दौरान कुल 31 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें कुछ नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाए जाने के कारण रद्द कर दिया गया। कुल 18 सदस्यों के वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन किया गया था। अध्यक्ष विजय सिंह राणा एवं सचिव अनील कुमार की टीम के प्रति झुकाव के कारण अन्य सात सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।

आनंद मार्ग के धर्म महासम्मेलन का समापन

आनंद मार्गी तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन के अंतिम दिन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग शामिल हुए। कइयों ने वेब टेलीकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम का लाभ उठाया।

जमालपुर के बाबा नगर स्थित आनंद संभूति मास्टर यूनिट में आयोजित तीन दिवसीय आनंद मार्ग का धर्म महासम्मेलन के तीसरे दिन पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने &पारस मणि&य विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसा कहा जाता है कि पारस मणि के संपर्क में आने से लोहा या पत्थर भी सोना हो जाता है। इसी तरह के पारस मणि हैं सद्गुरु। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल अवस्था में ह्रदय से गुरु से बात करो साथ ही साधना करो। इससे यह स्मरण रहेगा कि सद्गुरु ही पारसमणि होते हैं और साधकों के मानस अंत:करण को स्व'छ कर देते हैं।