CHAIBASA : सिंहभूम स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एवं देवका भाई वेलजी द्वारा प्रायोजित सुपर डिवीजन लीग में शनिवार को आदिवासी बॉयज ने यूनाईटेड क्लब केसीबासा को म्-क् से रौंदते हुए पूरे अंक हासिल कर लिया। खेल आरंभ होने के साथ ही आदिवासी बॉयज क्लब के खिलाडि़यों ने सुंदर तालमेल का परिचय देते हुए विपक्षी टीम पर दवाब बनाना शुरू किया। इस क्रम में आदिवासी बॉयज क्लब के तेज तर्रार खिलाड़ी सावन तियु को एक सुंदर पास मिला और उन्होंने ख्भ् वें मिनट में शानदार गोल दाग कर टीम को क्-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद उन्होंने यूनाईटेड क्लब पर हमले शुरू कर दिये। फ्भ्वें मिनट पर दुंबी बानरा ने एक और गोल कर टीम को ख्-0 की बढ़त दिलायी। मध्यांतर के बाद केसीबासा की टीम ने अपने खेल में सुधार लाते हुए मैच को बराबरी पर लाने के लिए कई प्रयास किये लेकिन आदिवासी बॉयज क्लब की रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए। आदिवासी बॉयज क्लब के खिलाड़ी अपने खेल में और तेजी लाते हुए विपक्षी टीम पर हमले शुरू कर दिये। इसी क्रम नारायण देवगम ने शॉट लगाकर तीसरा गोल दाग दिया और टीम को फ्-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद फिर सावर कुजूर ने भ्फ्वें व भ्म्वें मिनट में लगातार दो गोल दाकर टीम को भ्-0 तक पहुंचा दिया। इस बीच केसीबासा के मिचराय सावैयां ने एक गोल दागकर जीत के अंतर को कम करने के लिए एक गोल दागा और मैच को भ्-क् पर ला दिया। अंत में म्9वें मिनट में सावन तियु ने एक गोल दागकर टीम को म्-क् की बढ़त दिला दी। खेल का संचालन ए। हक, राजू चरण, लव आल्डा, एवं गोल कर रहे थे। इस मौके पर अनिल लकड़ा, अर्जुन बानरा, कुलचंद्र कुजूर, संग्राम सुंडी, दीकू सावैयां, विजय सिंह सुंडी के अलावा काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।