-कल्याण विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है

-आवंटन आने के बाद छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी रकम

-सरकार कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं को देती है मुफ्त साइकिल

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: चालू साल यानी वित्तीय वर्ष 16-17 में जिले के 12 हजार 954 विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिल बांटी जाएगी। इसके लिए कल्याण विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। सरकार से आवंटन आने के बाद छात्रों के बैंक खाते में साइकिल खरीदने के लिए रकम भेजी जायेगी। वहीं, वित्तीय साल 14-15 के 10 हजार 130 छात्रों को साइकिल वितरण के लिए सरकार ने कल्याण विभाग को तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार रुपये का आवंटन भेज दिया है। कल्याण विभाग ने यह रकम सभी लाभुक छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में भेज दी है। कल्याण विभाग लाभुकों के बैंक खाते में रकम भेज देता है। छात्र अपनी पसंद से साइकिल खरीदते हैं। पिछले साल के लाभुकों के लिए साइकिल खरीदने को कल्याण विभाग ने कई महीने पहले प्रस्ताव भेजा था। इस पर सरकार ने उसे तीन करोड़ का आवंटन भेजा। इस आवंटन से कल्याण विभाग ने सभी लाभुकों के खाते में रकम भेज दी।

दिखानी होगी रसीद

विद्यार्थियों को साइकिल खरीद कर कल्याण विभाग को रसीद दिखानी होगी। जो रसीद नहीं दिखाएंगे उनसे रकम वसूल ली जाएगी। सरकार कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं को मुफ्त साइकिल देती है। पहले इस योजना में बीपीएल छात्राओं को ही साइकिल दी जाती थी। लेकिन, बाद में योजना से बीपीएल की बंदिश हटा ली गई। सभी छात्राओं को साइकिल मिलने लगी। फिर सरकार ने इस योजना में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बीपीएल छात्रों को भी योजना में शामिल कर लिया गया। बाद में बीपीएल की पाबंदी भी हटा ली गई और सभी एससी, एसटी और ओबीसी छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल किया गया। दो साल पहले सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभुक बनाया गया। इस तरह, अब इस योजना में कक्षा आठ के सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जा रही है।