छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : बजट प्रस्तावों में ज्वेलरी पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क फिर से लगाए जाने और दो लाख रुपये से अधिक के लेन-देन पर पैन नंबर का उल्लेख अनिवार्य किए जाने के विरोध में पिछले दो दिनों से चल रहा ज्वेलरी दुकानदारों का आंदोलन अभी तीन दिन और चलेगा। यह निर्णय शुक्रवार को बिष्टुपुर डायगनल रोड में हुई तमाम संगठनों की बैठक में लिया गया। तय हुआ कि शनिवार को साकची डालडा लाइन में ज्वेलरी कारोबारियों की बैठक होगी। इसके बाद बाइक रैली निकाली जाएगी।

इंस्पेक्टर राज से मिले मुक्ति

ज्वेलरी कारोबारी बाइक रैली में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करेंगे और यदि कोई ज्वेलरी की दुकान खुली होगी तो उसे बंद कराएंगे तथा आंदोलन के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। शाम को बिष्टुपुर डायगनल रोड में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके बजरंगबली से प्रार्थना करेंगे कि सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि सरकार एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क और इंस्पेक्टर राज से ज्वेलरी कारोबारियों को मुक्ति दिलाए। बैठक में अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के प्रतिनिधियों में विपिन अडेसरा, मनोज अडेसरा, चेतन अडेसरा, दीपक अडेसरा, रूपेश रानपारा, अनिल अग्रवाल, मिलन अडेसरा, स्वर्णकार विकास मंच के अध्यक्ष रंजीत बर्मन, रितेश बर्मन, ब्रह्मानंद, किशोर कुमार वर्मा, पंकज कुमार बर्मन, महेंद्र वर्मा, राजू बर्मन, शंकर लाल, मोहन प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद, उदय प्रसाद आदि मौजूद थे।