जमशेदपुर (ब्यूरो): सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने हवाई यात्रियों के सुरक्षा चेक-इन के लिये सुरक्षा प्रहरियों द्वारा एक ही गंतव्य पर जाने के लिये दोबारा जांच से हो रहे उत्पीडऩ एवं परेशानी का मुद्दा उठाया है। चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ध्यानाकृष्ट कराया है।

रोक लगाने की जरूरत

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों से हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, जो सरहानीय है। इसके साथ ही वर्तमान में हवाई अड्डों पर जो व्यवस्था है, उससे यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं और उनका मानसिक उत्पीडऩ भी हो रहा है। इसी व्यवस्था के अंतर्गत यात्रियों का एक ही गंतव्य पर जाने के लिये अगर यात्री को किसी हवाई अड्डे पर उतरकर अपने अंतिम गंतव्य के लिये दूसरी हवाई जहाज पकडऩी होती है, तो उनका दूसरी उड़ान के पहले सुरक्षा चेक-इन के नाम पर दोबारा जांच की जाती है, जो यात्रियों के लिये परेशानी और मानसिक उत्पीडऩ वाला होता है, क्योंकि यात्रियों की पहले बोर्डिंग वाले हवाई अड्डे पर हवाई सुरक्षा चेक-इन के नाम पर जांच हो चुकी होती है। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए हवाई यात्रियों की दूसरी जांच को अविलंब रोकने की जरूरत बताई है।

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को चला हस्ताक्षर अभियान

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा कन्या भ्रमूण सरंक्षण एवं बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। गुजरात के सूरत से आए गुरुजी संतश्री ने महिलाओं के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए हस्ताक्षर किया। इसके साथ ही करीब लगभग 400 से अधिक भक्तों ने भी हस्ताक्षर किये। साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रतिदिन सुरभि शाखा की सदस्यों ने काफी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस कार्य हेतु कार्यक्रम के आयोजकों एवं समाज के लोगों द्वारा सुरभि शाखा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, रजनी बंसल, पुष्पा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, पारुल चेतानी, वंदना अग्रवाल आदि का योगदान रहा।