-राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन ने दिया उपवास

-खड़ंगाझार क्षेत्र में साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं की मांग

JAMSHEDPUR: खड़ंगाझार क्षेत्र में साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं की मांग को लेकर राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन ने रविवार को सांकेतिक उपवास किया। इसे देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से एसडीओ द्वारा बतौर मजिस्ट्रेट डॉ ज्योतिंद्र नारायण, प्रखंड पशुपालन अधिकारी को भेजा गया। उन्होंने जल्दी ही मांगों को पूरा किए जाने का लिखित आश्वासन दिया। संगठन द्वारा इस दौरान चार-सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। इसमें खड़ंगाझार, घोड़ाबांधा क्षेत्र में साफ-सफाई और कूड़ेदान की व्यवस्था, पूरे क्षेत्र में फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित अन्य मांगें शामिल हैं। उपवास पर बैठने वालों में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष कुमारेश उपाध्याय, रविशंकर पाण्डेय, सोनू खान, रंजीत पाण्डेय, अंकित आनंद, सुमित शर्मा, गौरव तिवारी, रिषभ सिंह , लव सिंह, विनोद प्रसाद, दिनेश उपाध्याय, शामिल थें। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग भी उपस्थित हुए।

--------------

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रेलर, बच्चे की मौत

NOWAMUNDI : नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर दानाउली गांव के पास रात के तीन बजे एक घर में असंतुलित ट्रेलर के घुसने के कारण ध्वस्त हुई दीवार की चपेट में आने से तीन साल के चाड़ी चाम्पिया की मौत हो गई। इस हादसे में बच्चे की मां जबानी चाम्पिया व एक वर्षीय छोटी बहन जसमती बाल-बाल बचे गए। जबानी चाम्पिया ने बताया कि शनिवार की रात को वह अपने बेटे चाड़ी चाम्पिया और बेटी जसमती चाम्पिया के साथ घर पर सो रही थी। रात करीब फ् बजे अचानक किसी वाहन के घर की दीवार से टकराने की आवाज होने पर अपने बगल में सो रही बेटी जसमती को खींचकर दूसरे कमरे में ले आयी। कुछ देर बाद देखा कि बेटे चाड़ी चाम्पिया के सिर से खून बह रहा है। आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर आ गयी। इसके बाद जख्मी बच्चे को तुरंत नोवामुंडी टिस्को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया।