-डिपो की लचर व्यवस्था से परेशान हैं संचालक

-मंगलवार को डिपो से नहीं हुआ तेल का उठाव

JAMSHEDPUR: बर्मामाइंस स्थित इंडियन ऑयल डिपो की लचर व्यवस्था से परेशान टैंकर संचालकों ने मंगलवार को डिपो से तेल का उठाव नहीं किया। साथ ही डिपो गेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। जमशेदपुर टैंकर ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे संचालकों का कहना था कि डिपो के अधिकारी मनमानी करते आ रहे हैं। जुलाई में हुए नए टेंडर में क्ब्0 टैंक लॉरी को लिया गया। नियमानुसार सभी संचालकों को नये टैंकर खरीदने पड़े मगर टैंकर के फेरे कम होने के कारण संचालक टैंक लॉरी का मासिक किस्त से लेकर चालक का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं। इसकी शिकायत डिपो मैनेजर से कई बार की गई मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है।

तो उतरेंगे सड़क पर

संचालकों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इसका हल नहीं निकाला गया तो संचालक सड़क पर आ जायेंगे। मांगों में प्रति टैंक लॉरी गारंटेड न्यूनतम भ्000 किमी प्रति माह चलाने, कुल काम का तीस प्रतिशत ब्रिजिंग देने, सात माह से डिपो में खड़े तीन टैंकरों को खाली कराने, डिपो के कर्मचारी संयोग प्रसाद को हटाने आदि शामिल हैं। इधर, टैंकर संचालकों द्वारा डिपो से तेल नहीं उठाव किये जाने से शहर के कई पेट्रोल पंपों पर शाम होने तक तेल खत्म हो गया। टैंकर संचालकों की समस्या पर जब डिपो के मैनेजर का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो वह एसडीओ के यहां बैठक होने की बात कह निकल गए। प्रदर्शन करने वालों में सुब्रतो पाल, दिनेश विग, गुलाम मुस्तफा, उमेश भगत, इजाज अहमद समेत अन्य शामिल थे।