- बॉटमबीन प्लांट गेट पर स्थानीय को रोजगार की मांग को लेकर दो घंटे चला प्रदर्शन

-सप्ताहभर के भीतर रोजगार मुहैया करने के आश्वासन पर प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित हुआ।

NOWAMUNDI : झारखंड ठेका माइंस मजदूर संघ की ओर से मंगलवार को स्थानीय को रोजगार देने की मांग को लेकर बॉटमबीन प्लांट गेट के पास ठेका कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया गया। संघ के अध्यक्ष इजहार राही के नेतृव में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम सुबह म् बजे से 8 बजे तक चला। बाद में ठेकेदार द्वारा सप्ताहभर के भीतर रोजगार उपलब्ध कराने के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। इजहार राही ने कहा कि टाटा स्टील के अधीन बैडमैन नामक ठेका कंपनी को कन्वेयर बेल्ट क्ली¨नग का टेंडर मिला है। ठेका कंपनी ने स्वंय काम नहीं कर थ्रीडेंट नामक ठेकेदार को पेटी में काम करने के लिए जिम्मेवारी दे दी है। पेटी कांट्रेक्टर ने उसी काम को छत्तीसगढ़ के संजय कुमार को करने के लिए सौंप दिया है।

स्थानीय को नजरअंदाज

इजहार राही ने आरोप लगया कि स्थानीय को नजरअंदाज कर बाहरी मजदूरों को लाकर काम पर रख लिया है। पिछले फ् महीने से स्थानीय मजदूर काम की मांग को लेकर कांट्रेक्टर से मिल चुके हैं। संजय कुमार नामक कांट्रेक्टर वैसे मजदूर को ही काम पर रख रहा है जो वोकेशनल ट्रे¨नग करने के बाद मेडिकल करा चुके हैं। यदि ट्रे¨नग व मेडिकल नहीं है तो उसे यह कहकर लौटा दिया जाता है कि दोनों काम कर लेने के बाद काम मांगने के लिए आ जाना। इजहार राही ने बताया कि पहले ठेका कंपनी को ट्रे¨नग व मेडिकल अपने खर्च पर कराने के बाद काम पर रखना चाहिए। परन्तु पैसा बचाने के लिए वोकेशनल ट्रे¨नग व मेडिकल मजदूरों को रखने की शर्त रखी जा रही है। यदि कांट्रेक्टर की कार्यशैली पर कोई बदलाव नहीं आता है तो ठेका कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जाएगा। ठेका कंपनी में काम कर रहे बाहरियों को मुख्य गेट के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। मौके पर संघ सदस्यों में राजेन बालमुचू, गणेश लागुरी, मुख्तार अंसारी, इबरार अंसारी, रितु गिरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।