-पूर्वी सिंहभूम संघर्ष समिति ने लगाया आरोप

-साकची स्थित जेएनएसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

JAMSHEDPUR: सोमवार को पूर्वी सिंहभूम संघर्ष समिति द्वारा साकची स्थित जेएनएसी कार्यालय के बाहर मोहरदा जलापूर्ति योजना के तहत पानी के कनेक्शन में अनियमितता बरतने के लिए पार्टी कार्यकत्र्ता ने प्रदर्शन किया। पार्टी के महासचिव संदीप सिंह ने आरोप लगाया कि मोहरदा जलापूर्ति योजना के अंर्तगत पानी के कनेक्शन लेने के लिए नियुक्त इंजीनियर अनिल कुमार चौरसिया अपने चुने हुए दलालों और पलम्बरों द्वारा बारीडीह बस्ती एवं बिरसानगर में कनेक्शन के लिए तय राशि फ्ख्भ्0 की जगह प्रत्येक घर से क्भ् से फ्0 हजार तक की वसूली कर रहे हैं। इसके बावजूद भी बस्तीवासियों को कनेक्शन के मूल कागजात नहीं मिले हैं। जमशेदपुर अधिसूचना क्षेत्र समिति द्वारा कहा गया है कि जिन बस्तीवासियों के पास पानी का कनेक्शन का पेपर नहीं है उन पर कार्रंवाई की जायेगी। उन्होंने इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पार्टी के सचिव संदीप सिंह, उपाध्यक्ष किशन खन्ना, मो। शबीर अहमद खान, राजेश चौधरी चंदन सिंह, देवी प्रसाद समेत काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

-----------

एमजीएम में कैदी की मौत

कदमा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में ख्0क्फ् से जेल में बंद सजा काट रहा कैदी लक्षमण बहादुर की जमशेदपुर स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल में मौत हो गई। वह टीबी से ग्रसित था। हालांकि, जेल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि जब उसकी स्थिति नाजुक हो रही थी तभी उसे पहले सदर अस्पताल बाद में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बीमारी इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका। उधर, एमजीएम प्रबंधन ने ऐसे किसी कैदी के इलाज लिए जाने से इंकार किया है। बताया जाता है कि कैदी को सदर अस्पताल से ही परिजनों को सूचना देकर अंत्यपरीक्षण के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा गया।