जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल झारखंड छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक के नेतृत्व में सोमवार को महिला विश्वविद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। करीब 2 घंटे तक हंगामे के बाद कुलसचिव के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

क्या है मामला

पिछले महीने आजसू छात्र संघ ने मांग पत्र सौंप कर कहा था कि कोई भी छात्रा नामांकन से वंचित नहीं होनी चाहिए। यह एक मात्र महिला विश्वविद्यालय है। छात्राओं का रुझान इस शैक्षणिक संस्था के प्रति काफी संवेदनशील है। इसके बाबजूद सैकडों छात्राओं का नाम मेधा सूची में नहीं आया और अब सीट भर जाने की बात कहकर उनको किसी भी तरह की सूचना नहीं दी जा रही है। इसके बाद आज छात्राओं के साथ महिला विश्वविद्यालय में हंगामा किया गया। हेमंत पाठक ने कहा कि जिन विषयों में सीट न होने का हवाला देकर नामांकन रोका गया है, उसका सीट बढ़ाया जाए और सभी का नामांकन सुनिश्चित किया जाय, अन्यथा जोरदार हंगामा किया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक, प्रदेश सचिव दीपक पांडेय, महिला वीवी प्रभारी हिमाद्रि महतो, शाहीन सुल्ताना, जगदीप सिंह, कामेश्वर प्रसाद, श्रेया सिंह, पूजा कुमारी, सिमरन कुमारी, अभिषेक यादन्म, अमन सिंह, नंदिनी कुमारी, रेखा कुमारी, शादब परवीन, अफसाना परवीन आदि छात्राएं मौजूद थीं।

डीबीएमएस के बच्चों ने किया भोजन का वितऱण

रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आज कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल के ब'चों द्वारा एमजीएम अस्पताल परिसर में भोजन वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं ने गरीब मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच स्वादिष्ट भोजन एवं हलवा का वितरण किया। इसके साथ ही मरीजों का कुशल क्षेम जाना। रोटी बैंक के चैयरमैन मनोज मिश्रा ने छात्रों के इस सकारात्मक प्रयास की सराहना की। डीबीएमएस स्कूल के 'योति क्लब की मॉडरेटर मोनाली दत्त के नेतृत्व में आयोजित भोजन वितरण कार्यक्रम में 'योति क्लब से जुड़े सारे ब'चे शामिल हुए।