-पासपोर्ट जब्त करने के बाद जांच में जुट गई पुलिस

-अलकायदा से जड़े होने के संदेह में हरियाणा से पकड़ा गया है सामी को

JAMSHEDPUR: हरियाणा में सोमवार को आतंकी संगठन अलकायदा से जड़े होने के संदेह में दबोचे गए जमशेदपुर के धतकीडीह निवासी अब्दुल सामी का पासपोर्ट जब्त करने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने पाया कि ख्0क्ब् में अब्दुल सामी यूएई खाड़ी देश गया। वहां रहा। इसके बाद वह कहां रहा। कैसे रहा। इस बीच उससे क्या किया। दस माह कहीं बिताने के बाद वह अचानक से मलेशिया पहुंच गया। खाड़ी देश के बाद मलेशिया पहुंचने का कोई रिकार्ड नहीं है। जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि दस माह तक वह गायब रहा। इसमें संदेह जताया जा रहा कि वह आतंकी संगठन के प्रशिक्षण लेने पाकिस्तान चला गया था। वहां वह करांची में रहा। इसकी जांच हो रही है। अब्दुल सामी के चार सहयोगी जो जमशेदपुर और इससे सटे क्षेत्र में रहते हैं। इनके नाम-पते दिल्ली पुलिस को पूछताछ में सामी ने बताया है। चार सहयोगियों की तलाश पुलिस टीम कर रही है।

कलीम से हो रही पूछताछ

मानगो के आजाद बस्ती निवासी मौलाना कलीम से बुधवार को पुलिस टीम ने बिष्टुपुर थाने में पूछताछ की थी। हालांकि देर रात उसे छोड़ दिया गया था। सूचना है कि गुरुवार को मौलाना कलीम से दुबारा मानगो में ही कहीं गोपनीय स्थान पर रखकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। उससे पूछताछ से यह जानकारी पाने का प्रयास हो रहा कि क्या अब्दुल सामी पाकिस्तान गया था। कारण सामी का वह करीबी है। अगर यह जानकारी मिल जाए कि सामी पाकिस्तान गया था तो सबकुछ साफ हो जाएगा। जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि मौलाना कलीम का संबंध ओडि़शा के जगतपुर के पश्चिम कच्छ में पकड़े गए अब्दुल रहमान कतकी से होने की जानकारी मिल रही है। कलीम और उसका बेटा कटक में मदरसा संचालन करने वाले अब्दुल रहमान के पास जाते-आते थे। अब्दुल रहमान भी जमशेदपुर आता था। कलीम ने अब्दुल सामी की मुलाकात अब्दुल रहमान से कराई थी। ऐसी जानकारी पुलिस टीम को है। संदेह के घेरे में है।