JAMSHEDPUR: साकची स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में मंगलवार को स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आईसीएसई व आईएससी ख्0क्भ्-क्म् में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को मुख्य अतिथि डैसी इरानी के हाथों प्राइज व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्टूडेंट्स के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से सब्जेक्ट टॉप्स के साथ ही अकादमी एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन करना वाले स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूल के क्लास 9 के मो। तसीम राजा, सोमया सिन्हा को स्कूल मैनेजमेंट की ओर से स्कॉलरशिप प्रदान किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य अतिथि डैसी इरानी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर व स्कूली बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र के साथ की गई। इसके बाद स्टूडेंट्स द्वारा डांस, सांग नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जमशेदपुर आर्य समाज के चेयरमैन आरएन शर्मा व आर्या समाज के ट्रस्टी, प्रिंसिपल डॉ वीणा तलवार, टीचर्स व स्टूडेंट्स मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इन्हें मिला सम्मान

आईसीएसई साइंस : सोमया सिन्हा - 9म् प्रतिशत, रोशन श्रिवास्तव - 9भ् प्रतिशत, सी विशाल विवेक - 9फ्.7 प्रतिशत।

आईसीएसई कॉमर्स : नीशू - 89 प्रतिशत, रिशु राज 88.भ् प्रतिशत, सी मनुश्री दुबे - 88 प्रतिशत।

आईएससी साइंस : सी यशवंत - 9फ्.भ् प्रतिशत, अभिषेक कुमार - 9फ्.भ् प्रतिशत, संतोष कुमार - 9क्.भ् प्रतिशत, रोहित कुमार - 90 प्रतिशत।

आईएससी कॉमर्स : सहगुफ्ता - 8म् प्रतिशत, नीतू केसरिया - 8ब् प्रतिशत, निशा कुमारी - 8फ्.भ् प्रतिशत।