- मिसेज केएमपीएम वोकेशन का एनुअल प्राइज नाइट

JAMSHEDPUR: मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के एनुअल प्राइज नाइट 'माइलस्टोन-15' का आयोजन मंगलवार की शाम बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के स्टूडेंट्स के एकेडमिक व कल्चरल टैलेंट का कमाल लोगों को देखने को मिला। कल्चरल प्रोग्राम के माध्यम से जहां स्टूडेंट्स ने झुमाया वहीं एकेडमिक में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवालों को चीफ गेस्ट कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ। आरपीपी सिंह के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए। डॉ। आरपीपी सिंह के अलावा जेम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन, केयू के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ। गंगा प्रसाद, भाजपा नेता राजेश शुक्ला, ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला, वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। डीपी शुक्ला, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एसएस रजी, जेम फाउंडेशन के एएफ मदन व कॉलेज की प्रिंसिपल मीता जखनवाल इस मौके पर प्रजेंट थे। प्रिंसिपल ने एनुअल रिपोर्ट पेश की गई। इसमें उन्होंने केयू के टॉपर्स की उपलब्धियां बताई। वहीं उन्होंने शीघ्र की संस्थान की ओर से बीएड कॉलेज शुरू करने की जानकारी दी। कॉलेज बैंड के मेंबर्स ने म्यूजिक से माहौल म्यूजिकल बना दिया। गर्ल स्टूडेंट्स ने डांस से मन मोह लिया। 'चांडालिनी' प्ले के माध्यम से सामाजिक असमानता पर प्रहार किया गया। कार्यक्रम में जुस्को के एमडी आशीष माथुर सहित कई अन्य प्रजेंट थे।

------------

नगर संकीर्तन का आयोजन

CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर के रेलवे पंचमोड़ स्थित साई मंदिर में मंगलवार को श्री सत्य साई सेवा समिति की ब्ब्वीं वर्षगांठ मनाई गई। समिति द्वारा इस पावन अवसर पर विविध आनुष्ठानिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर में सुबह से लेकर रात तक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। कार्यक्रम की शुारुआत ओमकारम, सुप्रभातम् और नगर संकीर्तन के साथ हुआ। इसके बाद समिति का झंडोत्तोलन किया गया। सत्यनारायण पूजा एवं भजन के दौरान साई भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। शाम को भजन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बाल विकास संस्था के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। मौके पर कन्वेयर पी मोहन राव समेत श्री सत्य साई सेवा समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं भक्त कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।