-जिला प्रशासन ने चलाया एंटी एन्क्रोचमेट अभियान

-अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारी और दुकानदारों के बीच हुई नोक-झोंक

JAMSHEDPUR(10Sep) :

जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को बिष्टुपुर मार्केट एरिया में एंटी एन्क्रोचमेट अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व एसडीओ आलोक कुमार, सीओ मनोज कुमार और ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने किया। दुकानदारों के विरोध को देखते हुए काफी संख्या में जिला और आईआरबी के जवान तैनात किए गए थे। अधिकारियों को कुछ दुकानदारों का विरोध भी झेलना पड़ा।

भ्भ् हजार रुपए जुर्माना

एसडीओ ने बताया कि बिष्टुपुर मार्केट एरिया में करीब चार दर्जन दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया है। इस दौरान करीब भ्भ् हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। रिलायंस फ्रेश, हेवेल्स, कुलदीप संस एंड ज्वेलर्स सहित अन्य प्रतिष्ठानों को एन्क्रॉचमेंट हटाने के लिए कुछ दिन का समय दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारी और दुकानदारों के बीच नोक-झोंक होती रही।

दुकानदारों ने किया विरोध

बिष्टुपुर गैरेज लाइन में एंटी एन्क्रोचमेंट टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार तो शटर डाउन कर चलते बने, हालांकि जहां भी टीम को एन्क्रोचमेंट नजर आया उसे तोड़ दिया गया। कुछ दुकानदारों को एन्क्रोचमेंट हटाने के लिए प्रशासन से मोहलत की मांग की। ऐसे दुकानदारों से फाइन वसूल कर कुछ दिनों का समय दिया गया।