‘Art in Industry’ में जुटे कूची के जादूगर
जुबिली पार्क स्थित सेंटर फॉर एक्सलेंस में थर्सडे को ‘आर्ट इन इंडस्ट्री’ की शुरुआत हो गई। चार दिनों तक चलने वाले आर्ट एग्जीबिशन का इनॉगरेशन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्र व फेमस आर्टिस्ट अंजलि इला मेनन ने किया।
इस मौके पर एमडी टीवी नरेन्द्र व इला मेनन ने अपनी कला का परिचय देते हुए बेहतरीन पेंटिग बनायी। कैम्प के अंतिम दिन यानी 9 फरवरी को आर्टिस्ट्स द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। प्रोग्राम के दौरान रीजनल आर्ट कैम्प आर्गेनाइज करने का भी अनाउंसमेंट किया गया। टाटा स्टील द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है।

Tata Steel का प्रयास बेहतर
इस मौके पर आर्टिस्ट अंजलि इला मेनन ने टाटा स्टील के साथ अपना पुराना रिश्ता बताते हुए कहा कि उनके द्वारा बनायी गई कई पेंटिंग्स टाटा स्टील के पास हैं। उन्होंने आर्ट व कल्चर को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा
कि यह टाटा स्टील की बेहतर पहल है। इसके जरिए उभरती प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है।

मिलता है सीखने का मौका
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि इंडस्ट्रियल डेवलमेंट व आर्ट दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। सिटी के यूथ आर्टिस्ट्स को बेहतर आर्टिस्ट्स के साथ काम कर सिखने का मौका अवेलेबल कराने के उद्देश्य के तहत ही इस तरह का आयोजन किया जाता है। इससे आर्टिस्ट्स को बेहतर प्लेटफॉर्म भी मिलता है।

ये artists कर रहे participate
यूसुफ अराकल, मनोज मित्रा, सुमन गुप्ता, सुब्रत गंगोपाध्याय, पृथ्वी सोनी, नुपूर कुंडू, माधुरी भादुड़ी, रणदीप मुखर्जी, सोमनाथ मैती, सुष्मिता बनर्जी, डीएन राव, मुख्तार अहमद सरकार, सुभाष पुजारी, पूनम किशोर, रजत शुभ्रा बंदोपाध्याय, मानस रंजन जेना, शांतनु कुमार, ज्योति हïट्टारकी सहित अन्य आर्टिस्ट शामिल हैं।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in