JAMSHEDPUR: झारखंड की बेटी अरुणा मिश्रा ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुए वर्जीनिया (अमेरिका) में चल रहे व‌र्ल्ड पुलिस गेम्स की मुक्केबाजी स्पद्र्धा में स्वर्ण अपने नाम कर लिया। फ्भ् वर्षीया अरुणा ने इसके पहले ख्0क्क् में न्यूयॉर्क में हुए विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। 7भ् केजी वर्ग के फाइनल में अरुणा ने कजाखिस्तान की खिलाड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। ख्भ् जून को दिल्ली जाने से पहले विश्वास से लबालब अरुणा ने कहा था कि वह स्वर्ण जीत कह देश लौटेगी। गोल्ड मेडल जीतने के बाद शनिवार को अरुणा ने आशा को विश्वास में बदल दिया। वर्जीनिया से फोन पर बात करते हुए अरुणा ने बताया कि फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा। सोने की लड़ाई में कजाखिस्तान की मुक्केबाज से कड़ी चुनौती मिली। लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और सोना लेकर ही ¨रग से वापस लौटी। अरुणा के पति शिशिर झा ने अपनी पत्नी की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस साल उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है। केरल में फरवरी में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेल में भी स्वर्ण जीतने वाली अरुणा ने मार्च में अखिल भारतीय पुलिस मीट में भी सोने पर कब्जा जमाया था। अरुणा के दोनों बेटियां मीनाक्षी व सोनाक्षी भी अपनी मम्मी की कामयाबी पर फूली नहीं समा रही थीं। सोनाक्षी अपने पिता शिशिर झा से मम्मी के बारे में हमेशा पूछती रहती है। अरुणा के कोच अर्नेस्ट लकड़ा ने कहा कि इस साल वह जबरदस्त फॉर्म में थी, ऐसे में स्वर्ण जीतने के प्रति मैं आश्वस्त था।