-ऑनलाइन आवेदन के बाद सेंट्रलाइज्ड होगा एडमिशन

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के विभिन्न कॉलेजों में बीएड नामांकन में घोटाले या पैरवी की बात अब सुनने को नहीं मिलेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कड़े कदम उठाये हैं। इस एडमिशन को पूरी तरह केंद्रीकृत कर दिया गया है। केयू के वीसी डा। आरपीपी सिंह ने बताया कि बीएड के ऑनलाइन आवेदन में आवेदकों से पसंदीदा कॉलेज के नाम मांगे गये हैं। इस बार गे्रजुएट कॉलेज, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज व चाईबासा महिला कॉलेज में बीएड के नामांकन के लिए आवेदन मांगा जा रहा है। आवेदन आने के बाद इनकी छंटनी मेरिट आधार पर की जायेगी। इसमें आवेदकों के पसंदीदा कॉलेज के आधार पर आवेदनों को सीधे कॉलेज भेज दिया जायेगा। सारे आवेदकों के नाम नेट पर प्राप्तांक के साथ उपलब्ध रहेंगे। इस कारण किसी अनियमितता का कोई सवाल नहीं उठता। उन्होंने कहा कि आवेदक यह गफलत में नहीं रहें कि इसमें किसी तरह की पैरवी चलने वाली है। उन्होंने कहा कि जिसका प्राप्तांक क्रमवार ज्यादा होगा, उनका नामांकन अपने आप हो जायेगा।

राजेंद्र नगर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन

मानगो डिमना रोड स्थित राजेंद्र नगर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सिटी डीएसपी अनिमेष नेथानी, सचिव विनोद सिंह आदि भी उपस्थित थे। सांसद विद्युत महतो ने अपने संबोधन में कहा कि मां दुर्गा हर किसी के दुख को हरे और शांति कायम करें। उन्होंने मानगो वासियों से अपील की कि वे दुर्गापूजा धूमधाम से और शांति सद्भाव के साथ मनाएं। उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष पप्पू शर्मा, अमित श्रीवास्तव, विनोद सिंह, अखिलेश सिंह, फेंटा, शक्ति दत्ता, अक्षय सिंह, विशाल सिंह, गोलू सिंह, अमन पाल आदि उपस्थित थे।