-साकची में बालिका शिशु प्रोत्साहन पर सेमिनार आयोजित

JAMSHEDPUR: साकची पाइपलाइन रोड स्थित दि इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स में बालिका शिशु प्रोत्साहन पर सेमिनार का आयोजन किया गया। श्रमजीवी महिला समिति और प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित सेमिनार में स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडिया और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। सेमिनार का उद्देश्य शिशु लिंग अनुपात में तेजी से बढ़ रहे अंतर के प्रति समाज के प्रत्येक वर्ग को अवयेर करना था। यह सेमिनार सह अवयेरनेस प्रोग्राम यूरोपीयन कमीशन की मदद से गर्व परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। सेमिनार की शुरुआत विषय प्रवेश और स्वागत भाषण से हुई। श्रमजीवी महिला समिति की सचिव पूर्वी पॉल ने प्रोग्राम के विषय से अवगत करवाया। इस अवसर पर प्लान इंडिया के अर्शद हुसैन ने सभागार में मौजूद प्रतिभागियों के समक्ष शिशु लिंग अनुपात में आ रही गिरावट के बारे में जानकारी दी।

एक्ट पर चर्चा

ईस्ट सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों पर विशेष बल दिया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी ने पूर्वी सिंहभूम में बालिका सुरक्षा की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को साझा किया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने बालिका सुरक्षा के लिये समाज के विभिन्न वर्ग आये लोगों को साझा प्रयास और बेहतर तौर पर आपसी तालमेल की जरूरत को बनाए रखने का सुझाव दिया। इसके बाद सभागार में मौजूद तमाम दूसरे स्वंयसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। सेमिनार में युवा एनजीओ से अंजना देवगम, महिला कल्याण समिति से अंजलि बोस, अन्वेशा संस्थान से अल्पना भट्टाचार्या, संस्कृति से संयुक्ता, महिला समन्व्य समिति से डॉ निर्मला शुक्ला आदि मौजूद थी। इनके अतिरिक्त आदर्श सेवा संस्थान, स्पर्श, नर्चर, समृद्धि तथा समेकित जन विकास केन्द्र जैसी संस्थानों ने भी सेमिनार का प्रतिनिधित्व किया।