-बागबेड़ा के बड़ौदा घाट काली मंदिर की है घटना

-सांसद, भाजपा नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को समझाया

-प्रशासन के आश्वासन पर मामला शांत हुआ

JAMSHEDPUR: बागबेड़ा के बड़ौदा घाट काली मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मां काली की प्रतिमा तोड़ की। घटना मंगलवार की रात की है। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों, शहर के हिंदूवादी नेताओं और भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने बागबेड़ा थाने में जमकर बवाल काटा। उन्होंने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने इस घटना को कायराना हरकत बताया। मौके पर स्थानीय सांसद और विभिन्न नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एसडीओ सूरज कुमार ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और मंदिर के पास टीओपी बनवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भाजपा के वरीय नेताओं के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया। युवा भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा की चंद मुट्ठी भर असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों की यह शाजिश है की किसी प्रकार से शहर के शांत और खुशनुमा माहौल में व्यवधान डाला जाए और अशांति फैलाई जाए। वार्ता के क्त्रम में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया की शीघ्र ही इस मामले में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने शहर के लोगों को संयम और शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

अश्लील संदेश भेजने वाले पर प्राथमिकी

कोलकाता निवासी महिला ने सोनारी निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह व कोलकाता निवासी अजय अग्रवाल के खिलाफ मोबाइल पर अश्लील एसएमएस भेजने का आरोप लगाते हुए साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला के पति व उसके तीन सहयोगियों को मानगो पुलिस ने एक मामले में जेल भेज दिया था। पति के जेल जाने के बाद आरोपियों ने पांच दिसंबर व ख्8 दिसंबर ख्0क्भ् को महिला के मोबाइल पर अश्लील एसएमएस भेजा। महिला ने विरोध किया तो उसके साथ आरोपियों ने गाली-गलौज की व रंगदारी की भी मांग की।