JAMSHEDPUR: टाटानगर स्टेशन रेलवे पार्किग में सोमवार की देर रात लाठी, हॉकी से लैस कीताडीह के युवकों ने जमकर उपद्रव मचाया। इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ के दो अधिकारी मूक दर्शक बने रहे है। यहां तक की पार्किग संचालक कमलेश सिंह जीआरपी व आरपीएफ थाना गए तो वहां फोर्स ही नहीं थी। ऐसे में बागबेड़ा पुलिस की मदद लेनी पड़ी। बागबेड़ा पुलिस के पहुंचने पर उपद्रवी युवक वहां से भाग निकले। पार्किंग संचालक कमलेश सिंह ने कीताडीह निवासी गामा यादव, बबली यादव, मुन्ना यादव, सरोज यादव,अमर यादव सहित अन्य के खिलाफ जीआरपी थाना में हंगामा, तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

कमलेश सिंह ने बताया है कि रात करीब 12 बजे वह पार्किग में पूजा कर रहे थे। तभी कीताडीह के युवक किसी युवक की तलाश करते हुए लाठी, हॉकी लेकर पार्किग पहुंचे। इनके साथ ही चार-पांच बाइक में कुछ युवक पार्किग के इन गेट में पहुंचे और गाडि़यां वहीं खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया। इसका विरोध करने पर युवक गालियां देते हुए चले गए। लेकिन रात के करीब दो से ढाई बजे के बीच 15-20 की संख्या में युवक फिर पार्किग पहुंचे और पथराव करने के साथ ही लाठी मारकर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान पार्किग से बाइक लेकर जा रहे एक व्यक्ति को भी उपद्रवी युवकों ने दौड़ा लिया जिससे उसे जान बचाकर भागना पड़ा। कमलेश सिंह ने बताया कि घटना के समय जीआरपी व आरपीएफ थाना में फोर्स ही नहीं थी।