आपको मॉडल-2013 वर्जन की कार मिलेगी

हां, इस दौरान कार खरीदने में एक नुकसान यह हो सकता है कि आपको मॉडल-2013 वर्जन की कार मिलेगी। इसका मतलब यह हुआ कि इसकी कम री-सेल वैल्यू होगी। कार कंपनीज द्वारा दिया जा रहा डिस्काउंट केवल इसी महीने के लिए है। संभावना जतायी जा रही है कि जनवरी 2014 से कार की कीमतें बढऩे वाली हैं।

20 हजार तक की बढ़ोतरी
अगले साल जनवरी में कार कंपनीज प्राइस हाइक कर रही हैं। लगभग हर मॉडल व ब्रांड की कार की कीमतों में 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। दिसंबर में कार का प्रोडक्शन बंद हो जाता है। कंपनियां स्टॉक क्लियरेंस करना चाहती हैं। इस कारण दिसंबर में कंपनियों द्वारा कार की परचेजिंग पर बेहतर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।


ये है December discount

-स्कोडा फेबिया पर एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके टॉप वर्जन की कीमत 8 लाख रुपए है। इसके अलावा राबिया पर 35 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है।

-मारुति के सभी मॉडल पर 10 हजार से 35 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति 800 पर 24 हजार रुपए की डिस्काउंट मिल रहा है।

-रिनॉल्ट द्वारा 60 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज बेनिफिट्स, इंश्योरेंस व रोड साइड असिस्टेंस दिया जाएगा। यह ऑफर न्यू इयर से पहले कार परचेज करने वालों के लिए है।

-टाटा मोटर्स द्वारा अल्टीमेट दिसंबर ऑफर शुरू किया गया है। इसके तहत करीब एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके तहत हर मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट है।
-महिन्द्रा एंड महिन्द्रा द्वारा फ्री इंश्योरेंस सहित दूसरे ऑफर दिए जा रहे हैं।


रिनॉल्ट की कार पर 60 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत डस्टर पर 60 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जबकि नन डस्टर पर 40 हजार रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ ही 2 साल का इंश्योरेंस दिया जा रहा है।
-दिलीप झा, रिनॉल्ट, मानगो

मारुति का रिस्पांस बेहतर है और लोग क्वेरी के लिए आ रहे हैं। खरमास के कारण परचेंजिग कम हो रही है, लेकिन बुकिंग अच्छी है। मारुति के सभी मॉडल पर बेहतर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
-प्रकाश चंद्र, मैनेजर, मारुति, बिष्टुपुर

Report by :goutam.ojha@inext.co.in