जमशेदपुर(ब्यूरो)। जादूगोड़ा यूसिल फुटबॉल मैदान में आगामी फरवरी महीने में फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के नाम पर आयोजित किये जाने वाले इस क्रिकेट से आयोजकों को हर साल लाखों रुपए की आमदनी होती है। इसका पता मृतक को परिजनों को नहीं होता है। उन्हें लगता है कि उनके परिजनों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

हर शॉट पर सट्टेबाजी

इस खेल की कहानी कुछ और ही है। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के साथ ही क्रिकेट के नाम पर खुलेआम जुआ और सट्टे का बाजार सजता है। यहां खेलने वाली टीमों के रेट फिक्स किए जाते हैं और मैदान के पास मौजूद बुकी सभी सट्टा खेलने वालों से रकम की बुकिंग करते हैं। मजे की बात यह है कि यहां खेलने आई टीम के खिलाडिय़ों को ये पता भी नहीं होता कि वे बिक चुके हैं और उनके हर शॉट पर एक निश्चित रकम की बोली लगाई जा रही है।

दुर्गा वाहिनी ने की कंप्लेन

विश्व हिन्दू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी ने इस आयोजन के नाम पर होने वाले जुआ और सट्टा के धंधे तथा मैच के बाद मैदान में लगने वाले शराबियों और मनचलों की अड्डेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। दुर्गा वाहिनी की पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक अर्चना सिंह एवं प्रखंड संयोजक पिंकी सिंह ने यूसिल के उप-महाप्रबंधक (का/औसं) राकेश कुमार को पत्रांक यूसिल -29/2023 दिनांक 21-12-2023 लिखकर इस गलत परंपरा को रोकने की अपील की है।

20 लाख तक चंदा

पत्र में कहा गया है कि हर साल यूसिल मैदान और उसके सभी संसाधनों को मुफ्त में हासिल कर इस टूर्नामेंट के आयोजक बड़े -बड़े उद्योगपतियों, व्यापारियों और बिल्डरों से लाखों रुपए का चंदा वसूल करते हैं, जो करीब 20 लाख रुपए तक होती है। इसके बाद मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लगने वाले सट्टे और जुआ की रकम से जो आमदनी होती है उसकी कोई गिनती नहीं है।

होती है अड्डेबाजी व छेडख़ानी

पत्र के अनुसार हर दिन मैच की समाप्ति के बाद मैदान में बने टेंट और पंडालों में भारी संख्या में मनचलों और शराबियों का जमावड़ा लगता है और आसपास से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों से खुलेआम छेडख़ानी की जाती है। पिछले वर्ष के आयोजन में छेडख़ानी का विरोध करने पर दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट भी हो गयी थी। इतना ही नहीं, विजेता टीम के लिए रखी गयी इनाम की पूरी राशि का भुगतान नहीं करने पर भी मैदान में भारी हंगामा हुआ था। जाहिर सी बात है कि जहां पर जुआ और सट्टा का खुलेआम कारोबार होगा वहां आपराधिक गतिविधियां होंगी ही।

यूसिल सीएमडी व अफसर गेस्ट

दुर्गा वाहिनी ने यूसिल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि लाखों रुपए के इस काले धंधे पर पर्दा डालने के लिए आयोजकों द्वारा यूसिल के सीएमडी, अधिकारियों एवं नामी बिल्डरों को समारोह में बुलाया जाता है। दुर्गा वाहिनी ने इन सभी बिंदुओं पर यूसिल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए इस आयोजन को यूसिल कॉलोनी की महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए भारी खतरा बताया है।

एसएसपी व डीसी से भी कंप्लेन

दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजक अर्चना सिंह ने बताया कि इस बारे में यूसिल के महाप्रबंधक राकेश कुमार से बात कर उन्हें स्थिति की गंभीरता से अवगत करवाते हुए इस कुप्रथा पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही जिले के एसएसपी एवं डीसी के साथ-साथ आर्थिक अपराध शाखा से भी इसकी शिकायत की गई है।

पूरे मामले की जानकारी उन्हें पत्र के माध्यम से मिली है। ये वाकई एक गंभीर मामला है। इस प्रकरण पर कार्रवाई के लिए जादूगोड़ा थाना को पत्र लिखा गया है।

-राकेश कुमार, डीजीएम, यूसिल