JAMSHEDPUR: भोजपुरी नवचेतना मंच की ओर से मानगो डिमना रोड में एक भोजपुरी एलबम का विमोचन किया गया। कैसेट विमोचन के इस मौके पर मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी, आजसू नेता मनोज सिंह उज्जैन, रंजित पांडेय, अंकित आनंद के अलावा गायक अमन जी, गीतकार सुनील सहाय, विवेक सहाय आदि उपस्थित थे। इस मौके पर अप्पू तिवारी ने कहा कि कैसेट को भोजपुरी भाषा की सभ्यता-संस्कृति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। समाज में फैली कुरीतियों व अश्लीलता को दूर करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर सिंह, गौरव तिवारी, कुमारेश उपाध्याय, सोनु भान आदि काफी सक्रिय रहे।

--------------

िबजली विभाग ने मारा छापा

JAMSHEDPUR: बिजली विभाग ने अवैध रूप से चोरी कर बिजली जलाने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन छापेमारी की। मंगलवार को मानगो क्षेत्र के एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एमजीएम थाना क्षेत्र के रिपीट कॉलोनी, जयपाल कॉलोनी में छापेमारी कर छह लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर कराया। उन लोगों पर भ्म् हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मानगो के एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है उनमें साजीवन रिवीट, जॉर्ज रिवीट, मंजीत सिंह, रवींद्र उपाध्याय, सूरज कुमार सिंह, विवेक पात्रो शामिल है। एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि एमजीएम थाना क्षेत्र में लोग धड़ल्ले से चोरी की बिजली जला रहे हैं। सूचना की सत्यता जांचने के बाद एक टीम का गठन किया गया। उसके बाद क्षेत्र में धावा बोलकर मीटर का जांच किया गया। जिसमें सभी लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए।