-बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में हुआ एटीएम का उद्घाटन

-बिष्टुपुर प्रधान डाकघर में करीब आठ हजार लोगों का खाता है

-इसमें 228 लोगों को फिलहाल एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया गया है

-जल्द ही चाईबासा में भी एटीएम सेवा की शुरुआत होने वाली है

JAMSHEDPUR: बैंकों की तर्ज पर अब डाकघरों में भी सुविधा मिलने लगी है। इसकी शुरुआत बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर से हुई है। शनिवार को संसदीय सह खाद्य-आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कोल्हान की पहली एटीएम सेवा की शुभारंभ की। सरयू राय ने कहा कि समय के साथ पोस्ट ऑफिस काफी विकसित हुआ है। पहले इसकी पहचान डाकिया हुआ करता था, लेकिन अब एटीएम सहित कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो गए हैं। आने वाले समय में और भी कई बदलाव संभव है, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे सीधे जुड़ सके। वहीं वरिष्ठ डाक अधीक्षक एसपी सिंह ने कहा कि जल्द ही चाईबासा में भी एटीएम सेवा की शुरुआत होने वाली है। बिष्टुपुर प्रधान डाकघर में करीब आठ हजार लोगों का खाता है। इसमें ख्ख्8 लोगों को फिलहाल एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाकपाल बीपी श्रीवास्तव, उज्जवल कुमार, रत्नेश कुमार, राजेंद्र राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

भ्00 एटीएम शुरू

वरिष्ठ डाकपाल बीपी श्रीवास्तव ने कहा कि तीन महीने के अंदर एटीएम को बैंकों से भी जोड़ने की तैयारी है। इससे उपभोक्ता किसी भी बैंक के एटीएम से राशि आसानी से निकाल सकेंगे। पहले चरण में देश में एक हजार एटीएम लगाए जाने हैं, जिसमें करीब भ्00 एटीएम मशीन शुरू हो चुके हैं।

पोस्ट शॉपी में बढ़ेंगे समान

डाक विभाग द्वारा संचालित पोस्ट शॉपी में लोगों की मांग को देखते हुए और भी समान बढ़ाए जाएंगे। इसमें खाद्य-सामग्री सहित अन्य शामिल होंगे। बीपी श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में पतंजलि व विकास भारती कंपनी के आइटम उपलब्ध है। इसमें गंगाजल, सोलर लैंप, च्यवनप्राश, पीड़ा नाशक तेल, गुलाब जल, आंवला जूस, जूट बैग, पेपर बैग, रेक्सीन बैग सहित अन्य शामिल है। प्रति माह करीब क्000 से क्ख्00 लोग खरीदारी करने पहुंच रहे है।