JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर राम मंदिर परिसर में पिछले ब्0 साल से आवास में रहने वाले क्भ् परिवार के सदस्यों ने कमेटी द्वारा क्वार्टर खाली कराने का नोटिस दिए जाने का विरोध किया है। इस संबंध में जलाराम मंदिर भवन में मंगलवार की शाम सभी क्भ् परिवारों के प्रतिनिधियों ने प्रेस कांफ्रेंस किया। इसमें बताया गया कि वे लोग पिछले ब्0 वर्ष से अधिक समय से रह रहे हैं। इसके लिए उस समय मंदिर प्रबंधन द्वारा क्0 हजार रुपये अग्रिम लेकर आवास आवंटित किया गया था। इसके बाद भाड़े के रूप में डेवलपमेंट फी के रूप में न्यूनतम क्भ्00 तथा अधिकतम फ्000 रुपए लेना शुरू किया गया। इसके अलावा बिजली-पानी का बिल अलग है। प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले चार माह से मंदिर कमेटी ने यह राशि लेनी बंद कर दी तथा क्वार्टर छोड़ने के लिए तरह-तरह की मानसिक यातनाएं दी जाने लगी। बिजली बिल भी अनाप-शनाप भेजा जाने लगा। इसके बावजूद यहां रहने वाले लोग कुछ नहीं बोल रहे थे लेकिन अब पानी सिर के उपर चला गया है। इस कारण हमने अपनी आवाज बुलंद की है। बिष्टुपुर राम मंदिर कमेटी ने अदालती नोटिस भी भेज दिया है। इस कारण हम सभी क्भ् परिवारों को अब अदालती प्रक्रिया का पालन करना होगा। वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से एस रवि कुमार, एन रामकृष्णा, एम श्याम, एन रोजा, मंजू सिंह, बनमाली, एन दत्ता, बबलू, एम कृष्णवेनी व भारती उपस्थित थे।

डाकघरों में क्0 दिनों से कामकाज ठप

शहर के क्क् डाकघरों में बीते क्0 दिनों से कोर बैकिंग सेवा (सीबीएस) का लिंक फेल होने के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी दोगुनी बढ़ गई है। उपभोक्ता पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं तो पता चलता है कि कोर बैकिंग का लिंक फेल है। इससे उपभोक्ताओं की गुस्सा फूट कर कर्मचारियों पर बरस रहा है। शहर के क्क् पोस्ट ऑफिस कोर बैकिंग सेवा से जुड़ा हुआ है। इसमें बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर, साकची, टेल्को, एनएमएल, बिष्टुपुर बाजार, आजादनगर, कदमा, सोनारी सहित अन्य डाकघर शामिल है।

जल्द शुरू होगी एटीएम सेवा

जमशेदपुर : अब बैंकों की तरह डाकघरों में भी एटीएम सुविधा शुरु होगी। इसके तहत जगह-जगह एटीएम लगाए जाएंगे। हालांकि फिलहाल बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में एटीएम सेवा शुरू होगा। डाकघर में खाता खोलने वाले व्यक्ति को एक एटीएम व पिन नंबर दिया जाएगा, जिससे वह अपने खाते से कभी भी पैसे निकाल सकता है।